रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहा एक ओला स्कूटी में अचानक आग लग गयी है. बता दे कि स्कूटी में दो युवक सवार थे फ़िलहाल दोनों युवको ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली है दरअसल स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.वही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है।
युवकों से स्वरमयी टाइम्स के टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा नाम जेशन है मै अपने भाई सेम को ओला स्कूटी लेकर एयरपोर्ट लेने के लिए गया था वही वासपी में घर आते समय ओला स्कूटी में अचानक धुवा निकले लगा जिसे दोनों भाई तुरंत स्कूटी से उतर गए और स्कूटी में आग सुलगने लग गई देखते ही देखते आग इतना बढ़ गया की स्कूटी आँखों के सामने ही जलकर खाक हो गया.वही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची जब तक स्कूटी जलकर खाक हो चूका था.