रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर में जिहादियों से माताओं और बहनों और मोहल्ले वासियों को सुरक्षा और एकत्रित रहने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सप्ताह में दो दिन हर गली मोहले में जाकर हनुमान चालीसा पाठ कर धर्म के प्रति एकत्रित होने की अपील कर रहे है.
राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके के शिवशीतला मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मोहल्ले वासियों के साथ अहम् बैठक ली गई है वही बैठक की सुरुवात हनुमान चालीसा पाठ किया गया है. बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि हमारे माताओं और बहनों को लवजिहाद के झांसे में पड़ने से रोकना है साथ ही कवज बनकर उनके साथ हमेशा खड़े रहना है और साथ ही हमें धर्म के लिए एक साथ सभी को खड़े होने की अपील की है. इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग के जिला सहसंयोजक रायपुर महानगर विजेंद्र वर्मा और ललितप्रजापति शामिल थे.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शंकर नगर प्रखंड के प्रतेक नव खंड मे से राजातालाब खंड में दीप चौधरी को संयोजक और वीरेंद्र ध्रुव को सह संयोजक का दायित्व देकर धर्म की रक्षा व समाज को संगठित करने अहम् जिम्मेदारी सौंपा गया है. यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के शंकर नगर प्रखंड अध्यक्ष ललित प्रजापति के नेतृत्व में रखा गया था.