रायपुर : मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस कैंसल

रायपुर. उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और वन मंत्री केदार कश्यप आज 13 मार्च 2024 को महंत घासीदास संग्रहालय, रायपुर के सभागृह में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की तीन माह की उपलब्धियों के संबंध में आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस कैंसल हो गई है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए सख़्त निर्देश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों के कलेक्टर और SP को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं. इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें. किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में कई लोगों को का लाभ नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि ध्यान रखें बैंक से राशि आहरण के लिए हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े.
सीएम साय ने इस दौरान प्रदेश के विभन्न जिलों में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई और गुंडागर्दी और अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here