मुंबई। 22वें जी सिने अवार्ड का आयोजन रविवार (10 मार्च) रात मुंबई में किया गया। तमाम सितारों ने रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। लिस्ट में शाहरुख खान, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, सोनू निगम समेत तमाम सितारे शामिल हैं। शाहरुख इस शाम के सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे। शाहरुख ने ‘जवान’ और ‘पठान’ में अपनी एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया। शाहरुख की एक और फिल्म ‘डंकी’ भी पिछले साल रिलीज हुई थी जो कि बहुत बड़ी हिट नहीं बन सकी थी। आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने शो को होस्ट किया।
देखें विजेताओं की लिस्ट सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – शाहरुख खान (जवान और पठान) सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस : रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स – जवान सर्वश्रेष्ठ एक्शन – जवान सर्वश्रेष्ठ स्टोरी – एटली (जवान) सर्वश्रेष्ठ गाना – अनिरुद्ध रविचंदर (जवान) सर्वश्रेष्ठ डायलॉग – जवान सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स – कुमार (चलिया-जवान) सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर – अरिजीत सिंह (झूमे जो पठान) सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर – शिल्पा राव (बेशरम रंग) सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन – मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) परफॉर्मर ऑफ द ईयर मेल – कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम की कथा) परफॉर्मर ऑफ द ईयर फिमेल – अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)