व्हाट्सएप ग्रुप से सट्टा का संचालन, युवा सटोरिए अब सलाखों के पीछे…

कोरबा। सट्टा खेलाने वाले युवक पर दर्री पुलिस ने कार्यवाही की है। जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण लगाने एसपी ने निर्देश दिए है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमनगर पुराना तहसील कार्यालय के पास ऋषभ देवांगन नामक ब्यक्ति सोशल मीडिया वाट्सप के माध्यम से अंको वाली सट्टा पट्टी लिखकर लोगों से रुपये पैसे लेकर सट्टा खेला रहा है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा (रा पु से) नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीणा (भापुसे) के मार्गदर्शन में घटना स्थल प्रेमनगर पुराना तहसील कार्यालय दर्री पहुंचकर घेराबंदी किये जो मुखबीर द्वारा बताए गये व्यक्ति सट्टा खेलाते मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम ऋषभ देवांगन पिता नागेंद्र देवांगन निवासी अगारखार का होना बताया। अंको वाली सट्टा सोशल मीडिया वाट्सप के माध्यम से खेलाना स्वीकार किया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 नग मोबाइल जिसमें सट्टा पट्टी लिखा गया है। जो आरोपी का कृत्य जुआ/सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here