पुलिस झूठे केस में फंसाने की दे रहा धमकी, युवक पंहुचा एसपी के पास…

कोरबा। जिले के बांगो थाने में पदस्थ ASI केएल सिदार के खिलाफ कच्ची शराब का झूठा मामला बनाकर इसके एवज में वसूली किए जाने की शिकायत हुई है। इससे पहले इन पर बालको थाने में रहते हुए गेंदा के पौधों को गांजा बताकर 50 हजार रुपए ऐंठने का भी आरोप है।

तब तत्कालीन एएसपी यू उदय किरण ने रुपये पीड़ित को वापस करवाए थे। जानकारी के मुताबिक, बांगो थाना पुलिस की टीम 6 मार्च को बांगो बस्ती में अवैध महुआ शराब पकड़ने गई थी। टीम में 5 पुरुष पुलिसकर्मी और एक महिला पुलिस शामिल थी। इनमें से एक ASI केएल सिदार भी थे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के पास पहुंचे बांगो बस्ती के लोगों ने बताया कि केएल सिदार ने उन्हें कच्ची शराब के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here