रायपुर : अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् कलेक्टर रायपुर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त आबकारी विकास गोस्वामी, के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय / धारण /परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग रायपुर के वृत्त प्रभारी डी डी पटेल, रविशंकर पैंकरा, जेबा खान आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख ने कार्यवाही की है।
प्रकरण क्रमांक 1- दिनांक – 04/03/2024 को गश्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचनानुसार ग्राम – खोरपा में छापामार कार्यवाही करते हुए .आरोपी भक्त प्रह्लाद के रिहायसी मकान की विधिवत तलाशी करने पर 42 पेटी देशी मसाला मदिरा 362.88 लीटर .बरामद कर, जांच पश्चात् सीलबंद कर कब्जे आबकारी लेकर प्रकरण दर्ज किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध छ . ग. आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित धारा-34(2)एवं 59 (क) के अन्तर्गत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिला की कार्यवाही की जा रही। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रीति कुशवाहा, मुख्य आरक्षक पुखराज शांडिल्य, रविन्द्र देवांगन, सुनीता भास्कर.का विशेष योगदान रहा।