आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख से ज्यादा की शराब जब्त…

रायपुर : अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् कलेक्टर रायपुर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त आबकारी विकास गोस्वामी, के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय / धारण /परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग रायपुर के वृत्त प्रभारी डी डी पटेल, रविशंकर पैंकरा, जेबा खान आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख ने कार्यवाही की है।
प्रकरण क्रमांक 1- दिनांक – 04/03/2024 को गश्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचनानुसार ग्राम – खोरपा में छापामार कार्यवाही करते हुए .आरोपी भक्त प्रह्लाद के रिहायसी मकान की विधिवत तलाशी करने पर 42 पेटी देशी मसाला मदिरा 362.88 लीटर .बरामद कर, जांच पश्चात् सीलबंद कर कब्जे आबकारी लेकर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण क्रमांक 2 – आरोपी – अभिषेक गिलहरे , जप्त मदिरा – 2 पेटी 96 पाव देशी मसाला मदिरा 17.28 लीटरएक दुपहिया वाहन। प्रकरण क्रमांक 3- आरोपी – कमलेश्वर धृतलहरे जप्त मदिरा- 7 पेटी कुल 336 पाव देशी मसाला मदिरा 60.48 लीटर प्रकरण क्रमांक 4 – दिनांक 05.03.24 आरोपी – ओम प्रकाश पटेल, जप्ती – 30 नग पाव देशी मदिरा मसाला 5.4 लीटर एवम एक दुपहिया वाहन।
आरोपियों के विरूद्ध छ . ग. आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित धारा-34(2)एवं 59 (क) के अन्तर्गत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिला की कार्यवाही की जा रही। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रीति कुशवाहा, मुख्य आरक्षक पुखराज शांडिल्य, रविन्द्र देवांगन, सुनीता भास्कर.का विशेष योगदान रहा।
1. कायम प्रकरण –04
2. गिरफ्तार आरोपी –04
3. जप्त कुल मदिरा –51 पेटी ,30नग मसाला ,446.04 बल्क लीटर , कीमती 272580/- रुपए ( अवैध मदिरा देशी मसाला )
02 दुपहिया वाहन कीमती 100000/- रुपए
4. धारा — 34(2)एवं 59(क) आब. एक्ट गैर जमानतीय प्रकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here