ChhattisgarhSpecialTop News पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी , बड़ी संख्या में निरीक्षक, उप निरीक्षक, सउनि सहित आरक्षकों का हुआ तबादला… By Swarmayi Times Desk - March 4, 2024 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram बालोद : बालोद जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में सर्जरी हुई है। जहां एक थाना प्रभारी, दो उप निरीक्षक, सात सहायक उप निरीक्षकों सहित कई आरक्षकों का तबादला हुआ है। जिसके लिए बालोद पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने आदेश जारी किया है।