बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर नक्सलियों ने एक बार फिर भाजपा नेता की हत्या कर दी है, बताया जा रहा है कि शादी में गए भाजपा नेता पर धारदार हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना यह पूरा मामला तियानार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे.