लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका , बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन…

आरंग : लोकसभा चुनाव कुछ ही दिन शेष है, वहीं भाजपा ने गुरुवार को आरंग मुख्यालय में बीजेपी लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान आरंग जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष और वर्तमान में आरंग जनपद पंचायत की कार्यकारी अध्यक्ष हेमलता डुमेंद्र साहू, जनपद सदस्य हृदय लाला जांगड़े, भारती इशांत चंद्राकर ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावा ग्राम पंचायत संडी के सरपंच महेश साहू, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रहे टिकेश्वर गिलहरे सहित कई लोगों ने भाजपा प्रवेश किया.
इस अवसर पर रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब समेत अन्य भाजपा नेताओं ने सभी नव प्रवेशी का स्वागत किया. बता दें कि कोंग्रेसियों को बीजेपी में प्रवेश दिलाने में विधायक गुरु खुशवंत साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. भाजपा की कार्यशैली अन्य दलों से अलग है. जहां अन्य दलों की राजनीति व्यक्ति पर केंद्रित होती है. वहीं भाजपा की राजनीति राष्ट्र पर केंद्रित है.
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि नए लोकसभा चुनाव कार्यालय में पदाधिकारियों ने समय-समय पर कार्यकर्ताओं की चुनाव संबंधी बैठक ली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के हर एक पहलू को लेकर हमें जनता के बीच जाना है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल की है. उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करने की तैयारी शुरू कर दी है. निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में आरंग से भाजपा को अधिक बढ़त मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here