बेमेतरा : प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के गृह जिला बेमेतरा में धान परिवहन की गति धीमी गति से चल रही है। जिसे लेकर बेमेतरा जिला के सेवा सहकारी समिति के कर्मचारीगण परेशान नजर आ रहे हैं और लगातार बेमेतरा कलेक्ट्रेट और खाद विभाग पहुंचकर धान परिवहन कराने की गुहार लगा रहे हैं।
समिति कर्मचारियों का कहना है कि सेवा सहकारी समितियों में बफर लिमिट से डबल धान अब भी डंप पड़े हुए हैं जिसे लेकर धान में सुखत मौसम बारिश का खतरा बना हुआ है जिसका सीधा नुकसान समिति को उठाना पड़ता है वही 72 घंटे में धान परिवहन के अनुबंध का वादा महीने बीतने के बाद भी अबतक पूरा नही हो पाया है।
वहीं मामले में बेमेतरा के अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने कहाँ की जिले में 2 लाख 28 हज़ार टन धान का उठाव बचा है 61 हजार 700 टन का डीओ कट चुका है जैसे ही अलॉटमेंट आएगा धान परिवहन पूर्ण करा लिया जाएगा।