सालों से लटका स्वास्थ्य भवन निर्माण , जिला मुख्यालय जाने को मजबूर गर्भवती…

नारायणपुर : जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ कोहकामेटा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन भवनों का निर्माण करा रही है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके लेकिन शासन की मंशा पर ठेकेदार पानी फेरते नजर आ रहे है ताजा मामला अबूझमाड़ के कोहकामेटा से सामने आया।
जहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पिछले 5 सालो से अधूरा होने के कारण भवन के अभाव में डाक्टर मरीजों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर करने को मजबूर है।
सबसे बड़ी समस्या गर्भवती माताओं को लेकर आती है जिन्हे स्वास्थ्य परिक्षण के बाद अस्पताल में रखना है लेकिन भवन नही होने के चलते उन्हें भी जिला मुख्यालय भेजना पड़ता है।
वही इस पूरे मामले पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी टी. आर. कुंवर ने कहा कि कोहकामेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति 2017-18 में हुई जिसके बाद से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है कार्य बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here