प्रधान पाठिका के सामने बैठकर बनाने लगा पैग, शिक्षक सस्पेंड…

बिलासपुर : शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। शिक्षक ने स्कूल की प्रधान पाठिका के सामने ही शराब का पैग बनाकर पीना शुरू कर दिया। शराबी शिक्षक का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है। हालांकि मामला DEO के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक का नाम संतोष केवट है। शराबी शिक्षक स्कूल में शराब पीते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। शिक्षक का जब वीडियो बनाया जा रहा था, तो ये कहता हुआ नजर आता है कि बना लो…ANY PROBLEM… मैं रोज पीता हूं, मेरे पास सब है। शिक्षक की जेब में शराब की बोतल और साथ में चखना का पैकेट भी है।
वीडियो बनाने से भी शिक्षक नहीं घबराया और स्कूल में प्रधान पाठिका के चैंबर में बैठक शराब का पैग बनाने लगा। खुलेआम टेबल पर शराब रखकर वहीं शिक्षक ने शराब पीना शुरू कर दिया। शराबी शिक्षक संतोष केवट सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थ है। मामले में डीईओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं जांच के भी निर्देश दिये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here