जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली…

कवर्धा : कवर्धा में आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां जिला पंचायत के CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कृष्ण कुमार छठवीं बटालियन का जवान था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला कृष्ण कुमार साहू पिछले एक साल से कवर्धा जिला पंचायत CEO का सुरक्षाकर्मी था। बुधवार को वह कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में ड्यूटी पर मौजूद था। रात को करीब 11 बजे वो अधिकारी के बंगले में आया और खाना खाकर सोने चला गया।
सुबह जवान अपने बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसके पास ही गन रखी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है। इसके बाद जवान की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here