रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार CGPSC में सुधार आयोग का गठन करने जा रही है। इसका एलान प्रदेश के वित्त मंत्री ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए किया है।
सीजीपीएससी में अनियमितताओं को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य के युवाओं की शिक्षा और कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जिससे उन्हें राज्य में आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा का लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि सीजीपीएससी में छत्तीसगढ़ भाषा और संस्कृति के प्रश्नपत्र भी शामिल किये जाएंगे. पीएससी भर्ती में घोटाला, सोनवानी समेत कई अफसरों-नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार-जालसाजी पर एफआईआर, पूर्व चेयरमैन सहित अन्य की तलाश शुरू की है है।