मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता को सदन में दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित…

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के समापन की आज घोषणा हो सकती है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया,पत्नी शकुन डहरिया के सरकारी भूमि संपत्ति पर कब्जे और उनके विकास में सरकारी धन के उपयोग का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजेगा।
भाजपा के राजेश मूणत आज कई खुलासे करेंगे। सदन में आज 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। इनमें से 4-5 पर चर्चा होगी। वहीं आज दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित होंगे।
सदन में आज बृजमोहन अग्रवाल की माता को पक्ष विपक्ष ने श्रद्धांजलि दी है । स्पीकर रमन सिंह ने सदन की ओर से दी गई श्रद्धांजलि। दिवंगत के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट स्थगित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here