रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या का मामला उठा। मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता विधायक ईश्वर साहू ने राज्य विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से मामला उठाया। जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीरनपुर घटना की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। प्रकरण की विवेचना अब भी जारी है। कोई और दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाई होगी। मृतक के परिवार को न्याय मिले यह सुनिश्चित करेंगे।