IPL से पहले फैंस के लिए खुशखबरी , KKR की टीम में शामिल हुआ यह गेंदबाज़…

Cricket News : IPL 2024 शुरू होने से फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. केकेआर ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल कर लिया है. जो इंटरनेशनल क्रिकेट में तबाही मचा चुका है.
बता दें कि केकेआर ने अपनी टीम में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जिन्हें 50 लाख की रिजर्व प्राइस में टीम में शामिल किया गया है. चमीरा श्रीलंका के लिए 100 इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं. उन्हें टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है. चमीरा अपनी स्विंग और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं.
IPL ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को टीम से जोड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here