राजकोट : राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड टीम 319 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, इसलिए टीम को 126 रन की बढ़त मिली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा 2-2 विकेट रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए.
इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सर्वाधिक 153 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स 41 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कोई और प्लेयर 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.
इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन के स्कोर पर सिमट गई. टीम ने आखिरी 5 विकेट महज 20 रन बनाने में गंवा दिए. 299 रन के स्कोर पर टीम ने एक समय 5 ही विकेट गंवाए थे. यहां से बेन स्टोक्स 41, बेन फोक्स 13, टॉम हार्टले 9, रेहान अहमद 6 और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत की दूसरी पारी शुरू
टीम इंडिया ने 126 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की. यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे. यशस्वी ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ सिंगल लेकर टीम का खाता खोला. वहीं रोहित ने 2 चौके लगाकर पहले ओवर से 9 रन बटोर लिए.