रायपुर : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कल कलेक्टोरेट परिसर में होगा। इस शिविर में नामांतरण, खाता विभाजन, अभिलेख दुरूस्ती, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र जैसे प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि 03 फरवरी को राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर एवं दिनांक 10 फरवरी को तहसील स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था।
इन शिविरों में राजस्व मामलों के प्रकरण प्राप्त हुए थे। इनका निराकरण के पश्चात निराकृत पत्र संबंधित हितग्राहियों को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में दिए जाएंगे। इस शिविर मे राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।