चूल्हा जलाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की कर दी हत्या

जोधपुर। देवनगर थानान्तर्गत चौपासनी रोड पर दूसरा पुलिया के पास झुग्गी झोंपड़ी में चूल्हे की लकड़ी जलाने को लेकर उपजे विवाद में सरिए से हमले में घायल का मथुरादास माथुर अस्पताल में दम टूट गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी छत्तरसिंह ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के मधागन हाल चौपासनी रोड पर दूसरा पुलिया निवासी विजर पुत्र बागरी पर गत 10 फरवरी को लोहे के सरिए से जानलेवा हमला किया गया था।
पत्नी दुर्गा व जसवंतसिंह ने उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के बहनोई कल्लू पुत्र जसवंतसिंह ने महेश, अशोक, मुकेश व नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। मृत्यु होने पर हत्या की धारा जोड़ी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंपा गया।
इस बीच, आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ के बाद मूलत: बूंदी जिले में चित्तौड़ चौराहा में ढंढ की पाल कांजरी सिलोर हाल चौपासनी रोड पर दूसरा पुलिया के पास झुग्गी झोंपड़ी निवासी महेश 18 पुत्र रावण बंजारा और अशोक 20 पुत्र भीमा बंजारा को गिरफ्तार किया गया। मुकेश व नरेश की तलाश की जा रही है। मृतक मजदूरी करता था।
पुलिस का कहना है कि दस फरवरी की रात मृतक विजर ने खाना बनाने के लिए सूखी लकडि़यां चूल्हे में जला दी थी। इसको लेकर चारों आरोपी नाराज हो गए थे। वे विजर से झगड़ा करने लग गए थे। पत्नी दुर्गा व जसवंतसिंह ने बीच बचाव कर चारों को वहां से एकबारगी भेज दिया था। कुछ देर बाद चारों दुबारा वहां आए और सरिए से विजर के सिर पर हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। ऑटो रिक्शा में उसे एमडीएम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here