सीएम को बम से उड़ाने की धमकी , विधायकों को भी मारने की बात कही…

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक बदमाश ने राज्य के DGP को एक ऑडियो क्लिप भेजकर ये धमकी दी. इतना ही नहीं उसने CM नीतीश के विधायकों को भी जान से मारने की बात कही है. हालांकि, धमकी देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया है. इस शख्स की पहचान सोनू पासवान के नाम से हुई है.
आरोपी ने DGP आरएस भट्टी को ऑडियो क्लिप भेजकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मारने की धमकी दी थी. उसने कहा कि नीतीश को कहें कि वह भाजपा के साथ नहीं जाएं, वरना उन्हें बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे. इस मामले में सोनू पासवान को आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तार कर लिया है. सोनू को कर्नाटक के देवनगिरी जिले से गिरफ्तार किया गया है. उसका परिवार समस्तीपुर बिहार के दयानगर में रहता है, लेकिन वह बेंगलुरु में बोरी सिलाई का काम करता था.
सोनू ने पुलिस को बताया है कि यूट्यूब और टीवी चैनलों पर तख्ता पलट की खबरों से विचलित हो कर धमकी का मैसेज भेजा था. उसने कहा कि बिहार में बार-बार तख्ता पलट से गरीबी, बेरोजगारी और विकास प्रभावित हो रहा था. उसके पास वीडियो और ऑडियो प्रसारित करने वाला मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here