जगदलपुर : जिले में पुरानी रंजिश के चलते शहर से सटे लोहंडीगुड़ा इलाके में रहने वाले 9 साल के मासूम बच्चे की पड़ोस में रहने वाले युवक ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नन्हे हंसते खेलते बच्चे को बेहद खौफनाक मौत दे दी गई क्योंकि आरोपी युवक को माता-पिता से बदला लेना था आरोपी ने मासूम की हत्या इतने वीभत्स तरीके से किया कि शव देखने वालो का रूह कांप गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि उसरीबेड़ा के रहने वाले गौतम वर्मा ने लोहंडीगुड़ा थाने में रिपोर्ट लिखवाया की उनके 9 साल का लड़का घर मे खेल रहा था इसी दौरान पडोस में रहने वाला नितेश कुशवाहा आया और घुमाने की बात कर उसे ले गया जिसके बाद से बच्चे और पड़ोसी की कोई खबर नही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक टीम बनाई गई और दोनों की खोजबीन शुरू की गई इस दौरान सायबर सैल से मिले इनपुट के आधार पर नितेश कुशवाहा को जगदलपुर से पकड़ा गया।
इससे जब बच्चे के बारे में पूछा गया तो वह घबराने लगा इसके बाद इससे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त हंसराज शेट्टी के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण गौतम वर्मा के बच्चे की हत्या डोंगरीपारा के जंगल में ले जाकर कर दी। साथ ही इसने पूछताछ में बताया कि इसने पहले बच्चे का गला दबाया फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया आरोपी नितेश कुशवाहा की निशानदेही पर डोंगरीपारा के जंगल से बच्चे का शव व हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है।