रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा परिसर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया।
सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा सदस्यों एवं कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा के साथी सदस्यों के साथ मैंने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जन-मन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हम कृत संकल्पित हैं।