दुर्ग : जिले की एंटी क्राइम और सायबर यूनिट में पदस्थ आरक्षक को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। NDPS एक्ट के एक मामले में आरक्षक अरविंद मिश्रा की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के चलते की एसपी ने ये कार्रवाई है। एसपी दुर्ग ने 13 फरवरी को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश में लिखा है कि आरक्षक क्रमांक 547 अरविंद मिश्रा एसीसीयू भिलाई दुर्ग में पदस्थ है। थाना खुर्सीपार में दर्ज एक एनडीपीएस के मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसे लेकर एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है।
एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ जांच की जिम्मेदारी दुर्ग के क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा को दी है। एसपी ने राजीव शर्मा को 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।