कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक , महतारी वंदन योजना में प्राप्त आवेदनों का जल्द सत्यापन करने दिए निर्देश…

रायपुर : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी उपस्थित हुए। कलेक्टर ने उनका स्वागत करते हुए पुस्तक भेंट की। साथ ही निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने भी पुस्तक भेंट की।
कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शिविर में जितने आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनका जल्द से जल्द सत्यापन किया जाए। साथ ही यह प्रयास किया जाए कि सभी पात्र हितग्राहियों को अवश्य लाभ दिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में आज तक 5 लाख 94 हजार 346 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि आज 1 लाख 37 हजार 180 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से आज शाम तक 2 लाख 38 हजार 727 आवेदन अपलोड किए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है, उनसे जुडेे प्रकरण मंगा कर समाधान करें। साथ ही उनके स्वत्वों का भुगतान सेवानिवृत्त के समय किया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रास संस्था में कार्यरत हैं। विभिन्न कल्याणकारी या अन्य क्षेत्र में किए जाने वाले कार्याें के लिए रेडक्रास संस्था का सहयोग लेें। रेडक्रास संस्था द्वारा नया ब्लड़ बैंक प्रारंभ किया जा रहा है।
इससे स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों को काफी सहयोग मिलेगी। डॉ सिंह ने माध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों के मानदेय के भुगतान के लिए निरंतर पत्राचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्च महीने में प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अपर कलेक्टर बी.बी पंचभाई, बी.सी साहु, गजेन्द्र ठाकुर, और सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here