बेमौसम बारिश से फसल खराब…

जशपुर। एक पखवाड़े में दो बार मौसम का मिजाज बदल कर आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने से यहां आम और लीची की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। बीते दो दिन से बगीचा और पंडरापाठ के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसान मायुस हो गये हैं।
वहीं बगीचा के उद्यान अधीक्षक का कहना है कि इस अचंल में दो दर्जन से अधिक गांव के किसान आम और लिची की व्यवसायिक खेती करते हैं। गर्मी के मौसम के पहले दो बार बेमौसम बारिश हो जाने से फलोद्यान फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
किसानों को इस समय कीट प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है। इधर किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि होने से आम और लीची की फूलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। आज देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के पहले तेज अंधड़ से इस फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की वजह से फिर से ठंड लौट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here