ChhattisgarhTop News प्रेमी ने गला घोंट कर किया प्रेमिका का कत्ल , आरोपी गिरफ्तार… By Swarmayi Times Desk - February 12, 2024 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रेमी ने प्रेमिका पर चरित्र शंका के चलते गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया है. केशकाल पुलिस ने आरोपी अजय नेताम उम्र 22वर्ष को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है.