रोजगार कार्यालय में जॉब फेयर का आयोजन , इतने पदों पर होगी भर्ती…

रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 फरवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जएगा।
जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (स्नातक उत्तीर्ण 30 से 45 वर्षीय विवाहित महिला उम्मीदवार के लिए) के 25 पदों पर एवं जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पायलट (एल.एम.व्ही./एच.एम.व्ही अनिवार्य) के 20 पदों पर 8वीं/ 10वीं उत्तीर्ण तथा टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।
इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता तथा अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here