राजातालाब में कल महतारी वंदन योजना का शिविर :कामरान अंसारी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महतारी वंदन योजना का शिविर आयोजन किया गया है. वही रायपुर के राजातालाब क्षेत्र में कल दिनाँक 06/02/2024 दिन मंगलवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक शांति नगर, सिंचाई कॉलोनी मैदान, कनाल रोड़ , भारत माता चौक के समीप शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें निम्न समस्याओं हेतु आवेदन लिए जाएंगे एवं निराकरण किया जाएगा। इस खबर की जानकारी वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने दिया है.

महतारी वंदन योजना के सम्बंध मे अवश्यक जानकारी

1 ) आपकी सुविधा हेतु 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार से 20 फरवरी 2024 तक यह फार्म पार्षद कार्यालय लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 कनाल रोड से भावे नगर एवं इंद्रावती कॉलोनी के समीप साहू भवन के पास पार्षद कामरान अंसारी के कार्यालय मे भरवाया जाएगा। आंगनबाड़ी अलग अलग जगह होने की वज़ह से लोगों को समस्या न हो इसलिए पार्षद कार्यालय मे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

2 ) महतारी वंदन योजना का फार्म 5 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक भरवाया जाएगा ।
3) यह फार्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध रहेगा जिनके नाम एवं नंबर क्षेत्र अनुसार नीचे है ।
4 ) इसमे लाभ लेने के लिए अवश्यक दस्तावेज जिसमें फार्म से लेकर लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी नीचे है।
5 ) फार्म एवं दस्तावेजों की जानकारी हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाए । जिनके नाम एवं नंबर निम्नानुसार है।

::>विनोबा भावे नगर हेतु
प्रेमलता मसीह 6262048091

::>राजा तालाब के नीचे, साहू किराना तक, एवं नई बस्ती, आदर्श चौक, रजा चौक, शिव मंदिर क्षेत्र, जय हिंद चौक क्षेत्र, बाबा दुकान क्षेत्र, समस्त लालबहादुर शास्त्री वार्ड अंतर्गत नई बस्ती, अमर चौक क्षेत्र गिरधर लकड़ीटाल क्षेत्र , हेतु
बेला धनगर
6262048090

::> कुंद्रा पारा शांति नगर क्षेत्र, एकता हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्र ,शांति नगर स्कूल के आसपास का क्षेत्र हेतु
रेखा धरकर
6262048093

::> दुर्गा नगर एवं सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र हेतु
मालती ध्रुव
6262048092

::> आनंद नगर, तेलीबंधा मौली माता द्वार, मौली पारा, आनंद विहार, विनायक एन्क्लेव हेतु
माधवी बंजारे
87709 53202

::> इसके अतिरिक्त योजना के संबंध मे अन्य जानकारी हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें

रंजीत बरवा 7987195173 चन्द्रप्रकाश निर्मलकर 9340606687

नोट =: आपसे निवेदन है कि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं जिससे जरूरतमंद लोगों तक इसका लाभ पहुंचे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here