धान तौल में हेराफेरी : अन्नदाताओं से धड़ल्ले से हो रही लूट, खाद्य अधिकारी के दोबारा वजन करने पर गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर

बलौदाबाजार। जिले में धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है. वहीं सोसायटी में किसानों को धोखे में रखकर धान तौलते समय डेढ़ से दो किलो अधिक धान तौल किया जा रहा है. ताजा मामला बलौदाबाजार के ग्राम लटुवा सोसायटी से आया है. जिसकी शिकायत मिलने पर खाद्य अधिकारी जांच करने लटुवा सोसायटी पहुंचे और अपने सामने तौल हो चुके धान को फिर से तौलाया. जिसमें डेढ़ से दो किलो धान अनेक बोरियों में अधिक निकला.
अधिकारी के सामने दोबारा तौल में धान अधिक पाये जाने पर किसान आक्रोशित हो गए और कहा कि यह गड़बड़ी आज सामने आया है. मतलब हमलोगों को धोखे में रखकर अधिक धान तौल किया जा रहा था. किसानों ने सोसायटी प्रबंधक सहित इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने जांच की मांग की है. खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला सोसायटी मे पहुंचे और किसानों से बयान लिया है.
वहीं दबी जुबान में कुछ किसानों ने सामने न आने की बात कहते हुए बताया कि यहां पर जो दुकानदार धान खरीदते हैं उनका भी धान समिति प्रबंधक, कुछ किसानों और दलालों के माध्यम से खपाया जाता है. अधिकारियों को भी पता है पर कार्रवाई कुछ नहीं होता है. जिसके कारण समिति प्रबंधक और दुकानदारों के हौसले बुलंद है. अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन लटुवा सोसायटी प्रबंधक और उनके साथियों पर क्या कार्रवाई करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here