रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन सीट से विधायक निर्वाचित भूपेश बघेल को हाईकोर्ट की एकल पीठ ने नोटिस जारी किया है. विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विजय बघेल की याचिक पर सुनवाई हुई.
इस दौरान यह नोटिस जारी किया गया.दरअसल विजय बघेल ने आरोप लगाया है कि पाटन विधानसभा सीट में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.
भाजपा का आरोप है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पाटन विधानसभा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रैली का आयोजन किया गया था. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. इस संबंध में रोड शो कार्यक्रम की एक सीडी गई है.याचिका में भाजपा उम्मीदवार का कहना है कि 16 नवंबर 2030 को पाटन विधानसभा में चुनाव प्रचार किया गया था.
जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फीस के लिए 15 नवंबर की शाम को प्रचार अभियान खत्म हो गया था पाटन विधानसभा में भी दूसरे फेस में मतदान हुआ था.