रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने लाल बहुदूर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के मधुपिले चौक में कार्यकर्ताओ के साथ गली क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के दिनों को याद किया.
बता दे पहली बार राजधानी के ऐसे मिलनसार विधायक जो जनता के बीच आकर गली में क्रिकेट खेला है. वही जनता ने कहा कि विधायक हो तो ऐसा।