रायपुर : कवर्धा में बीते कुछ दिनों पहले 21 जनवरी को एक 50 साल के व्यक्ति साधराम यादव की हत्या का मामला सामने आया था जिसमे 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया इस हत्या के मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर आज बुलडोजर चलाया गया।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि न्यायालय, और संविधान जैसी व्यवस्थाएं हैं देश में ,ऐसे में किसी को भी न्यायपालिका के काम पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अगर कही अपराध होता है तो पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है उसे गिरफ्तार करें, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, फैसला करने का काम न्यायालय का है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी दिया बयान
कवर्धा में जिस तरह से कार्यवाही और बुलडोजर चला है वह कोई दुर्भावना नहीं है जिनके भी मकान टूट रहे हैं वह अवैध जमीन पर बने हुए हैं उनकी खुद की जमीन नहीं है अगर किसी को किसी तरह की आपत्ति है तो उसके लिए कोर्ट का रास्ता खुला हुआ है।