भिलाई : जिले में पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले चाइनीज मांझा से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके साथ ही मृत युवक का मासूम बेटा मांझे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटना के वक़्त दोनों बाइक पर सवार थे।
जानकारी के मुताबिक़ चरोदा- देवबलौदा रोड में शख्स अपने मासूम बेटे को लेकर बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान पतंग का चाइनीज मांजा उसके गले में जा फंसा। मांझे की चपेट में आते ही दोनों बाइक से गिर पड़े।
आसपास के लोगो ने आनन-फानन में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही बाइक से गिराने से बच्चा भी घायल हो गया हैं। चरोदा जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।