रायपुर में शिवसेना ने श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली, हजारों रामभक्त रहे मौजूद….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज जगह- जगह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शोभायात्रा और भंडारा रखा गया है.
इस दौरान आज रायपुर में शिवसेना द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर राजधानी रायपुर में शिवसेना के युवा नेता आशिष परिडा के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम जी की शोभायात्रा शारदा चौक हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, बैजनाथ पारा, छोटा पारा, सदर बाजार, तात्यापारा होते हुए फूल चौक नवीन मार्केट तक निकाली गई.
जिसमे जगह जगह व्यपारियों के द्वारा फुल मलाओ से स्वागत किया गया और प्रशाद वितरण किया गया,इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार,संतोष शुक्ला,संजय सोनकर एवं सैकड़ो की संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here