SPG सहित 10000 कैमरों की निगरानी में होगी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 11 हजार से अधिक सुरक्षा बल होंगे तैनात…

नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. अयोध्या के चप्पे चप्पे में कैमरे की नज़र बनी हुई है. केंद्र और राज्य से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां एक साथ सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे है. उत्तर प्रदेश पुलिस सहित एसटीएफ, एटीएस, पीएसी, आरएएफ के साथ केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई हैं.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत सहित कई बड़े नाम शामिल होंगे. जब कि देशभर से अयोध्या पहुंचे लाखों राम भक्त भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
SPG की मौजूदगी में होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
राज्य सरकार ने 3 डीआईजी, 17 आईपीएस और 100 पीपीएस स्तर के अधिकारी अयोध्या में तैनात है. जबकि इनके साथ 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और एक हजार से अधिक कांस्टेबल तैनात रहेंगे. 16 जनवरी से अयोध्या को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम भी एसपीजी की मौजूदगी में होगा. इसके साथ ही सीआरपीएफ. एटीएस और एसटीएफ, एसपीजी के संपर्क में रहेंगे और इन्ही के निर्देशन पर मूवमेंट करेंगे.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार के अनुसार, अयोध्या में लगभग 11 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है. सरयू नदी में चौकसी के लिए जल पुलिस को हाई स्पीड बोट उपलब्ध कराई गई है. अयोध्या में कड़ी सुरक्षा है. इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार किए गए हैं.
नजर रखने 10000 कैमरे लगाए गए
उत्तरप्रदेश पुलिस ने अयोध्या में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे में 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. कमरों के माध्यम से पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखेगी. साथ ही आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) का भी उपयोग किया जाएगा. जबकि लोगों के दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here