रायपुर। भारत में इस बार दो बार दीपावली मानाने जा रहे है. रामलला अयोध्या में 22 जनवरी को विरजमान होने जा रहे है. इस बीच छत्तसीगढ़ के वासी ख़ुशी से झूम उठे है. वही रायपुर के रामभक्त हनुमान का वेशभूषा पहनकर घरो- घर जाकर दीप और भगवा झंडा लगाने का आग्रह कर रहे है.