जशपुर। बगीचा विकासखंड के बीमडा प्राथमिक शाला में कक्षा 5वीं के छात्र के साथ एक दिन पहले शिक्षक द्वारा पिटाई करने के मामले में प्रधान पाठक सहित दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने इस विद्यालय में प्रधानपाठक जीवन साय को अनुपस्थित रहने और शिक्षक राजेश सुर्यवंशी को मारपीट के मामले में निलंबित किया है.
एक दिन स्कूली छात्र के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था. विकासखंड शिक्षा आधिकारी ने आज इस मामले की जांच कर उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी. इस मामले में स्कूल के दो शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है.