कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा वन मंडल के हसदेव नदी समेत विभिन्न नदी नालों में विशेष मछली की तलाश में इंग्लैंड से वैज्ञानिक पहुँचे।
इस दौरान उन्होंने नदी नालों में जाकर मछुआरे व ग्रामीणों से किया सर्वेक्षण किया. बता दे बहुतायत में पाई जाने वाली माहसीर मछली को साफ़ पानी का शेर कहा जाता है। वहीं इस 50 किलोग्राम के मछली के बांगो में मिलने की संभावना जताई जा रही है.