नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में रोजाना अलग- अलग जगह से तस्कर नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार हो रहे है. इस बीच माना थाने के साइबर यूनिट ने एक तस्कर को नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बता कि थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी बीच दिनांक 18.01.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी माना कैम्प के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत बनरसी नहर पुलिया के पास आरोपी टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 126 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट नाइट्रोसन-10 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन पिता केशर खान उम्र 33 वर्ष निवासी मुकाम नई जमीन माना कैम्प जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here