CMHO का स्टिंग वीडियो वायरल, सीएमओ बोले- ये षड़यंत्र है, हर जांच के लिए तैयार हूं…

रायपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. गौरेला पेंड्रा मरवाही के सीएमएचओ का सोशल मीडिया में एक स्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आरटीआई कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है.
उक्त पोस्ट में दावा किया गया है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बिना दवाई सप्लाई किए हुए गोल माल एक कर्मचारी एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला स्वास्थ्य अधिकारी CMHO का विडियो.
वहीं इस वीडियो पर सीएमएचओ का डॉ नागेश्वर राव का कहना है कि ये पूरा षड़यंत्र है और ये वीडियो एक कंपाउंडर ने ही बनाकर वीडियो वायरल किया है और जिस संदर्भ में बात हो रही है उसके विपरित उसे प्रचारित किया जा रहा है.
सीएमएचओ का कहना है कि मूल रूप से कंपाउंडर केके वर्मा को शासन के आदेश के बाद गलती से दवाई भंडारण केंद्र भेज दिया गया. लेकिन बाद में विभाग को ये ध्यान आया कि वो कंपाउंडर है और वहां फार्मासिस्ट की ही पोस्टिंग होनी चाहिए तो उसे हटा दिया गया. जिसके बाद बदला लेने के लिए उक्त कर्मचारी ने ये वीडियो बनाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here