लोरमी : शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम गुनापुर में आयोजित सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ।इस संबंध में प्रोफेसर नरेन्द्र सलूजा ने बताया की आज शिविर के समापन समारोह में मुख्य अभ्यागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के. ध्रुवे ने सभी शिवरार्थियों को शिविर के सफल होने पर बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
बता दे की लोरमी राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के द्बारा लागातार ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को जागरूक करने एंव संसाधन के अभाव मे छिपे हुए नन्हे कलाकार छः ग के सांस्कृतिक धरोहर को आगे लाकर अपने प्रतीभा दिखा सके इसके लिए कालेज स्टाफ एंव गुना पुर ग्रामवासियों के द्बारा समापन समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरा गौरी, महाभारत नाटक का मंचन, राम दरबार नृत्य, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए एवं भारत की खेल से संबंधित सांस्कृतिक, कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कहा। सभी शिवरार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए गया।
सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गया। गुनापुर प्रथमिक वाला के प्रधान पाठक रघूनाथ सिंह राठौर ने शिविर और छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव वासियों को जागरूक करने के बाद विश्वास हो गया है कि गांव की जनता नशा मुक्त जरुर हो जायेंगे प्रोफेसर एच,एस राज ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों को जागरूक करने व्याख्यान दिए।
इसके अलावा पी पी लाठिया,प्रोफेसर हेमा आर टंडन, प्रोफेसर अर्चना भास्कर, प्रोफेसर महेंद्र पात्रे,प्रोफेसर विवेक साहू , कार्यालय प्रमुख रविंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर मनीष कश्यप,प्रोफेसर गंगा गुप्ता, प्रोफेसर नंदिनी प्रोफेसर गुरुदेव,प्रोफेसर पल्लवी नंदी,रूपेश राजपूत,ने भी अपने अपने विचार रखें। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर निधि सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें कालेज स्टाफ टिम के सांथ समस्त गुनापुर के ग्रामवासी मौजूद है।