रायपुर। छत्तीसगढ़ में अयोध्या राम मंदिर हिंदू आस्था से जुड़ी प्रभु राम के मंदिर पर आधारित फिल्म 695 का कल शुक्रवार को प्रभात टाकीज में लगने वाली है. इसी कड़ी में कल सिनेमाघर में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के तत्वधान में निःशुल्क दिखाया जा रहा है.
विश्व हिंदू परिषद ने रामभक्तों से निवेदन किया है कि फ़िल्म देखने अवश्य आये (माथे पर तिलक व भगवा अंग वस्त्र धारण कर समय से 10 मिनट पूर्व आये) 695 जो राम भक्तो के लिए पवित्र अंक माना जा सकता है।