पूरी : ओडिशा के भगवान जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर भव्य रूप में तैयार नजर आया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट हेरिटेज कॉरिडोर भगवान जगन्नाथ मंदिर के इर्द-गिर्द नजर बना है। जगन्नाथ मंदिर के आसपास क्षेत्र के विकास पर 800 करोड़ रुपए खर्च हुए। यह अनुष्ठान अयोध्या के राम मंदिर के राज्याभिषेक से ठीक पांच दिन पहले किया गया है।
इस मौके पर सीएम पटनायक ने कहा कि यह परियोजना भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से पूरी हुई है। मंदिर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, बीजेडी सरकार ने मंदिर की बाहरी दीवारों (मेघनाडा पचेरी) के चारों ओर निर्मित 75 मीटर के मुक्त मार्ग पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सरकार का कहना है कि यह 800 साल पुराने मंदिर का स्पष्ट और अबाधित दृश्य सुनिश्चित करता है, जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के घोषित उद्देश्य से मेल खाता है।
मंदिर कॉरिडोर की मदद से आसपास पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सड़क और पुल, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र, क्लॉक रूम, शौचालय और कई अन्य सुविधाओं का विकास किया गया है। आपको बता दें कि चारधाम में से एक ओडिशा में पुरी का जगन्नाथ मंदिर है। यहां भगवान जगन्नाथ यानी कृष्ण अपने बडे भाई और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान है।