धान खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी , खरीदी हुई बंद बेमौसम बरसात ने भी बढ़ाई मुश्किलें…

लोरमी : धान खरीदी केन्द्रों में बफर लिमिट से ज्यादा धान जमा होने से फंड जमा हो गये है सांथ ही बारदाना कमी के चलते धान खरीदी बंद हो गई है. वहीं बेमौसम बरसात ने भी समिति प्रबंधको की मुश्किलें बढ़ा दी है. मुंगेली जिले में 105 धान उपार्जन खरीदी केंद्र है. जंहा धान उठाव नहीं होने के चलते फड जाम हो गये है.
वहीं बारदाना कमी के चलते अधिकांश खरीदी केन्द्रों में धान कार्य भी बंद हो गये है. और मिरर्स के द्बारा दिये गये बारदाना कटे फटे जर्जर हालत में है. और किसी योग्य नहीं है जिसे वापस करने की बात धान उपार्जन सेवा सहकारी समिति दाऊकापा के समिति प्रबंधक मेस राम कश्यप ने बताया की हफ्ते भर से डी,ओ पर्ची मिलर्स के नाम से काटे गए हैं.
लेकिन मिलर्स धान उठाव में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं इस संबंध में संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कोई संज्ञान में नहीं ले रहे हैं जिससे काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है वंही समिति संघ के जिला अध्यक्ष भोला राम यादव ने बताया की जिले के 105 समितियो में सुचारू रूप से खरीदी कि जा रही है.
लेकिन धान उठाव नहीं होने से कई समस्या उत्पन्न हो रहें हैं वंही आज अकास्मिक बरसात से संसाधन नहीं होने के कारण खुले आसमान में रखे धान भिंग गये है इस संबंध में जिला प्रशासन को उठाव के लिए कल ज्ञापन सौंपा जाएगा जिससे प्रशासन को नुक्सान से बचाया जा सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here