धमतरी : जिले में आक्रोशित हाईवे संघ के लोग अवैध खदान की शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। अवैध खदान की शिकायते लगातार चलने के बाद शिकायतों के बीच अब ऐसी शिकायत भी सामने आने लगी है जो कि माइनिंग विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाती है।
दरअसल कलेक्टर जनदर्शन में प्रदेश हाइवा संघ के अध्यक्ष पहुंचे थे जिन्होंने खनिज विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग ऐसी गाड़ियों पर भी कार्यवाही कर रहा है जिनके पास रायलटी है, जबकि यह कार्यवाही उचित नही है बताया कि चालक हाइवा लेकर आ रहा था
जिसकी गाड़ी रोक कर मोबाइल छीन लिया गया और गाड़ी को चालान किया गया जबकि हाइवा चालक के पास रायलटी मौजूद थी उसे । उसे दिखाने का टाइम भी नही दिया गया और उसके मालिक को भी सूचना देने का वक्त नही दिया गया जिस पर आक्रोशित हाइवा संघ के सदस्यों ने कलेक्टर से शिकायत की है।