रायपुर। शिव डहरिया ने भाजपा और rss को निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आने से प्रदेश भर में चल रहे गोधन न्याय योजना को किया बंद और योजना के बंद होने से हजारों महिला स्व समूह की महिलाये जो स्वावलंबी,आत्मनिर्भर हो रही थी वो हो गए प्रभावित वही हिंदू धर्म के सबसे बड़े पदाधिकारी शंकराचार्य होते हैं जो कह रहे हैं मंदिर अधूरा बना है खंडित मंदिर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी बैतरबी में प्रभु श्री राम जी को उतारना चाहते हैं।यह आस्था का विषय है की कौन कब मंदिर जाएगा कि मंदिर जाएगा जिस तरह मोदी काम कर रहे हैं उसे देश की जनता देख रही है.
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा…
राहुल गांधी की जो दूसरे फेस की यात्रा निकलने वाली है यह देश की जनता के लिए जरूर मिलकर पत्थर साबित होगा।जिस तरह गांधी ने देश को आजाद करने के लिए कई यात्राएं निकाली उसकी तरह अभी भारत में अन्य की शान चल रही है जिस पर विजय के लिए राहुल गांधी निकले हैं पूरा देश की जनता उनके साथ है….