रायपुर। 22 जनवरी सभी राम भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा। एक तरफ अयोध्या में रामलाल की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद के सैनिक सभी राम भक्तों को दीपोत्सव मानने का आवाहन दे रहे हैं।
दंतेवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजा राम वट्टी ने सभी राम भक्तों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीप उत्सव मनाने और आने वाली 17 जनवरी को संगठन के भव्य आयोजन में आने का निमंत्रण दिया। वही राम भक्तों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।