महादेव सट्टा एप को लेकर कार्रवाई जारी , इन दो नेताओं का नाम आया सामने…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है इस एप में की जद में कई राजनेताओं कारोबारीयो का भी नाम सामने आया है वही कार्रवाई के दौरान परत दर परत एक के बाद एक नाम का उजागर हो रहा है.
वहीं कल दो आरोपी को अमित अग्रवाल और नितेश टिबरेवाल को ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की टिंबरेवाल को पूछताछ के लिए लाया गया था लेकिन जब इनसे बयान दर्ज कराया गया तब बयान और पुराने मिले साक्ष्य में अंतर पाया गया.
वही ईडी के वकील सौरभ पांडेय से मिली जानकारी के मुताबिक अमित अग्रवाल महादेव एप में सम्मिलित रहे अनिल अग्रवाल का भाई है जो दुबई से पैसा भेजता था और अमित उसे प्राप्त कर ब्लैक मनी को मैनेजमेंट करने का काम करता था वही इसके पत्नी द्वारा विदेश में जमीन कई संपत्ति खरीदने की भी जानकारी मिली है व नितेश टिबरेवाल के पैसे को लॉन्ड्रिंग करने का काम करता था।
जिसके लिए कंपनी प्राइवेट लिमिटेड खोल कर रखा था जिसका काम सिर्फ ब्लैक मनी को लॉन्ड्रिंग करने का था दोनों से जुड़ी कई और भी साक्ष्य मिलने की उम्मीद है इसलिए इन्हें 5 दिन रिमांड में लेकर पूछताक्ष किया जाएगा और 17 तारीख को इन्हें फिर से पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here